
दो अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (IG ) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया है, ये हैं आईजी ग्रामीण जोन इंदौर राकेश गुप्ता और आईजी प्रशासन पीएच क्यू भोपाल श्रीमती दीपिका सूरी दोनों अधिकारी 1999 बैच के हैं।
indiaprime24.com | www.indiaprime24.com
indiaprime24.com | www.indiaprime24.com
दो अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (IG ) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया है, ये हैं आईजी ग्रामीण जोन इंदौर राकेश गुप्ता और आईजी प्रशासन पीएच क्यू भोपाल श्रीमती दीपिका सूरी दोनों अधिकारी 1999 बैच के हैं।
मध्य प्रदेश शासन ने साल 2023 जाते जाते प्रदेश कैडर के कई आइपीएस अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं, इन अलग अलग बैच के आइपीएस अधिकारियों को अलग अलग वेतन मेट्रिक्स के हिसाब से वेतनमान में समाहित करते हुए उन्हें उनकी वर्तमान पदस्थापना पर ही पदोन्नत कर दिया है।
मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा आज भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियो के पदोन्नति आदेश जारी किये गए हैं, इन आदेशों में दो अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (IG ) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया है, ये हैं आईजी ग्रामीण जोन इंदौर राकेश गुप्ता और आईजी प्रशासन पीएच क्यू भोपाल श्रीमती दीपिका सूरी दोनों अधिकारी 1999 बैच के हैं।
गृह विभाग ने 2009 और 2010 बैच के IPS अधिकारियों को एसपी, सेनानी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त से पदोन्नत करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया है, इन अधिकारियों को मेट्रिक्स-13 क (रुपये 131100-216600) के तहत पदोन्नति दी गई है , शासन ने 18 अधिकारियों को DIG बनाया है।
इसके अलावा शासन ने 2011 बैच के आठ IPS अधिकारियों को वेतम मेट्रिक्स -13 (रुपये 123100 -215900) के तहत भारतीय पुलिस सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान से पदोन्नत किया है इनकी वेतनमान स्वीकृति 1 जनवरी 2024 से प्रभावशील होगी। वहीं शासन ने 2015 बैच के चार IPS अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतन मेट्रिक्स-12 (रुपये 78800-209200) स्वीकृत किया है , इनके स्वीकृति 1 जनवरी 2024 से प्रभावशील होगी।
भोपाल मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर के बीच बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश के आसार…
इंदौर भोपाल से लाए गए 337 टन कचरे में से तीस टन कचरे का निपटान हो चुका है। इस दौरान हानिकारक गैसें ज्यादा नहीं निकली, लेकिन अभी कचरे की राख…