शाह की हुंकार…..नक्सलवाद देश में आखिरी सांसे ले रहा 

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ हुई जोरदार मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए हैं। प्रशासन ने बताया है कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सोमवार को शुरू किए गए ऑपरेशन में दो महिला माओवादी और एक जवान घायल हो गए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद आज देश में आखिरी सांसे ले रहा है। उन्होंने इस ऑपरेशन को नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता बताया।
केंद्रीय मंत्री शाह ने लिखा, नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।
रायपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल अमरेश मिश्रा ने कहा, सोमवार को दो माओवादी मारे गए और मुठभेड़ जारी है। मंगलवार को, सेना और पुलिस ने माओवादियों के कम से कम एक दर्जन शव बरामद किए। यह एक ट्रैप हो सकता है और माओवादियों ने शवों के नीचे आईईडी लगा रखे हो सकते है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद हो सकता हैं कि नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा बॉर्डर से पांच किलोमीटर दूर कुलारीघाट रिजर्व वन में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन और ओडिशा के विशेष अभियान समूह की संयुक्त टीम शामिल थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। 

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, नरोत्तम मिश्रा समेत इन नामों की चर्चा तेज

    भोपाल भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कभी भी हो सकता है. ऐसे में हर किसी की नजर नए अध्यक्ष पर है क्योंकि…

    BJP विधायक बोले औरंगजेब की तारीफ करने वाले, कब्रिस्तान में दफनाए जाएंगे?

    भोपाल  समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान के बाद लगातार सियासत जारी है. वहीं, अब मध्य प्रदेश की राजनीति में भी तूफान आ गया है.…