रणजी ट्रॉफी 2025: रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल का फीका प्रदर्शन, 24 डॉट गेंदें

KL Rahul: रणजी ट्रॉफी के कमबैक मैच विराट कोहली जब पहली पारी खेलने उतरेंगे तो क्या करेंगे, इस सवाल का जवाब भले ही अभी आना हो. लेकिन केएल राहुल का रिपोर्ट कार्ड आ चुका है. रणजी ट्रॉफी की पिच पर केएल राहुल की 5 साल बाद वापसी हुई. मगर उनका प्रदर्शन उनके वापसी को दमदार नहीं बना सका. केएल राहुल अपने सबसे अजीज दोस्त मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. मगर उनके सामने उनका हाल बुरा दिखा. 24 गेंदों पर रन बनाने से नाकाम रहने वाले केएल राहुल की रणजी की पिच पर 5 साल बाद वापसी बेहद फीकी रही.

न की साझेदारी करने के बाद हुए आउट
केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ 53 रन की पार्टनरशिप कर अभी कर्नाटक के स्कोर को 99 रन तक पहुंचाया ही था, कि वो आउट हो गए. ऐसा तब हुआ जब पहले दिन के खेल में दूसरा सेशन खेलने उतरे. पहले सेशन में 16 रन बनाकर नाबाद रहने वाले राहुल ने दूसरे सेशन में अभी अपने स्कोर में 10 रन ही और जोड़े थे कि वो आउट हो गए.

वापसी पर नहीं चला बल्ला
केएल राहुल की इनिंग हरियाणा के खिलाफ 37 गेंदों की रही, जिसमें से 24 गेंदें उन्होंने डॉट खेली. मतलब उन गेंदों पर कोई रन नहीं बनाए. केएल राहुल के बल्ले से 37 गेंदों पर 26 रन निकले, जिसमें 4 चौके शामिल रहे. केएल राहुल पहली पारी में तो 26 रन पर आउट हो गए. लेकिन उनके लिए मैच में अभी एक पारी बची है, जिसमें कुछ बड़ा कर वो अपने रणजी कमबैक को रोचक बना सकते हैं. देखना ये है कि वो उस मौके को भुना पाते हैं या नहीं.

  • Related Posts

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…

    श्रीलंकाई क्रिकेट स्टार दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 150वां मैच होगा आखिरी

    चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया…