मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार करने पहुंची डिंपल यादव, प्रयागराज भगदड़ पर जताया दुख  

मैनपुरी । मैनपुरी से लोकसभा सांसद और सपा नेता डिंपल यादव गुरुवार को मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची। इस दौरान उनका अयोध्या हवाई अड्डे पर सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। डिंपल ने इस दौरान मिल्कीपुर में भारी अंतर से चुनाव जीतने का दावा कर कहा कि मिल्कीपुर से पूरे प्रदेश और देश को संदेश जाएगा।  
डिंपल जब अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंची, तब फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद सहित कई सपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। डिंपल ने एयरपोर्ट से बाहर आकर मीडिया से बता करते हुए कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल हैं और यहां सपा की ही जीत होगी।  
डिंपल ने कहा, चुनाव अच्छा चला रहा हैं, और समाजवादी पार्टी भारी मतों के अंतर से मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने जा रही है। मैं इस बारे में नहीं बता सकती हूं कि कितना वोट मिलेगा लेकिन बहुत अच्छी जीत होगी। डिंपल ने महाकुंभ की घटना पर दुख जताकर योगी सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की। डिंपल ने भगदड़ की घटना पर कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। हमारी संवेदना पीड़ित परिवारवालों के साथ है, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। और जो लोग अस्तपाल में भर्ती है। हम सरकार से मुआवजे की रकम बढ़ाने की माँग करते हैं और जितने भी शव है उन्हें परिजनों को सौंपा जाए।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, नरोत्तम मिश्रा समेत इन नामों की चर्चा तेज

    भोपाल भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कभी भी हो सकता है. ऐसे में हर किसी की नजर नए अध्यक्ष पर है क्योंकि…

    BJP विधायक बोले औरंगजेब की तारीफ करने वाले, कब्रिस्तान में दफनाए जाएंगे?

    भोपाल  समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान के बाद लगातार सियासत जारी है. वहीं, अब मध्य प्रदेश की राजनीति में भी तूफान आ गया है.…