मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज काे जयंती पर किया नमन

र्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की दिवंगत नेत्री सुषमा स्वराज की आज शुक्रवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिवंगत नेत्री को स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मां भारती के गौरव, देश की प्रगति एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित पूर्व विदेश मंत्री, आदरणीय दीदी, श्रीमती सुषमा स्वराज जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। अकाट्य तर्क, धाराप्रवाह संबोधन, प्रखर विचार एवं अद्वितीय चिंतन से आपने राष्ट्रवादी विचारधारा को सिंचित किया और असंख्य युवाओं का मार्गदर्शन किया।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…