प्रयागराज में बनाए गए पार्किंग स्थल फुल, महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर, MP&UP बॉर्डर पर 15KM लंबा जाम

प्रयागराज-में-बनाए-गए-पार्किंग-स्थल-फुल,-महाकुंभ-अब-अपने-अंतिम-पड़ाव-पर,-mp-up-बॉर्डर-पर-15km-लंबा-जाम

सतना
महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। बावजूद इसके, श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। वहीं, वीकेंड  श्रद्धालुओं का जैसे सैलाब उमड़ पड़ा है। यही वजह है कि एमपी-यूपी बॉर्डर पर एक बार फिर लंबा जाम लग गया। इस दौरान कई यात्री फंस गए हैं। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर घंटे लगभग डेढ़ से 2 हजार गाड़ियां पहुंच रही है। रीवा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाम में फंस गए हैं। वहीं सतना में लोगों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई।

MP-UP बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट  
दरअसल, प्रयागराज में बनाए गए पार्किंग स्थल फुल हो चुके हैं। चाकघाट बॉर्डर से शुरू हुआ जाम प्रयागराज के नारीबारी से करीब 15 किलोमीटर तक  देखने को मिला। इस जाम की स्थिति से निपटने के लिए एम.पी. बॉर्डर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रयागराज में वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए वाहन बॉर्डर पर रोक दिए गए। रीवा एडिशनल एस.पी. विवेक लाल सिंह ने बताया, पिछले 24 घंटे में 35 हजार वाहन बॉर्डर से निकले हैं। उत्तर प्रदेश में पार्किंग पॉइंट लगभग फुल हो गए हैं। डायवर्जन की वजह से आवागमन रुका हुआ है। मनिगमा से मिर्जापुर रोड की तरह डायवर्ट किया गया है।

सतना में चलाई गई स्पेशल ट्रेन
सतना से प्रयागराज जाने वालों के लिये कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पूरी व्यवस्था की है। बता दें कि हाल ही में रेलवे ने सतना से गुजरते हुए प्रयागराज पहुंचने वाली सारनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

  • Related Posts

    मध्यप्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण&2024

    भोपाल मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों में हर साल की तरह स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 शुरू हो चुका है। इस साल इसमें देश के 4900 से अधिक शहर स्वच्छता में श्रेष्ठता की दावेदारी…

    प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

    भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में देश के शीर्ष राज्यों में लाने के लिए समर्पित प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा…