सतना में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने ज्वेलरी शॉप में छापेमार कार्रवाई की

सतना-में-सेंट्रल-जीएसटी-की-टीम-ने-ज्वेलरी-शॉप-में-छापेमार-कार्रवाई-की

सतना
मध्य प्रदेश के सतना में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बीच बाजार पन्नीलाल चौक स्थित राजेश ऑर्नामेंट के ज्वेलरी शॉप में छापेमार कार्रवाई की। जबलपुर से आई टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई से दूसरे ज्वेलरी शाॅप संचालकों के बीच हड़कंप मच गया। बता दें कि यह कार्रवाई कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई है। जीएसटी टीम ने शोरूम का शटर बंद कर दिया है।
 
टीम खरीद-बिक्री के साथ अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस जांच में बडी कर चोरी का खुलासा हो सकता है। हालांकि यह कार्रवाई लगातार अभी जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि संचालक द्वारा कितने की कर चोरी की गई है। जीएसटी टीम द्वारा दुकान संचालक से पूछताछ कर जरूरी दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए बोला गया है। बता दें कि जानकारी होने पर स्टेट व सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है।

  • Related Posts

    ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में, 5 साल सौंदर्यीकरण और देखरेख के लिए दिया गया

     ग्वालियर  मध्यप्रदेश में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Memorandum of understanding (MOU) पर वर्क शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में चला…

    लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या

    सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है जहां मोबाइल की वजह से ही लड़कों की शादी नहीं…