चित्रकूट रफ्तार का कहर: डंफर ने पिकअप को मारी टक्कर , 4 महिलाओं की मौत, 12 से अधिक घायल

चित्रकूट-रफ्तार-का-कहर:-डंफर-ने-पिकअप-को-मारी-टक्कर-,-4-महिलाओं-की-मौत,-12-से-अधिक-घायल

चित्रकूट

जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक डंफर ने पिकअप को जोरदार ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि 4 महिला की मौत हो गई है. वहीं घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि घटना भरतकूप थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे बरुआ गांव के पास उस वक्त घटी, जब प्रयागराज महाकुंभ में सफाई कर पिकअप से 20 मजदूर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंफर ने पिकअप को जोरदार ठोकर मार दी. घटना में 4 महिलाओं ने दम तोड़ दिया. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए.

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • Related Posts

    मोहन यादव ने मऊगंज में हुई घटना पर दुख जताते हुए हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

    मऊगंज मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शनिवार को दो गुटों में हो रहे विवाद को रोकने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया था। इसमें एक एएसआई की मौत हो…

    जमीन विवाद मामले में टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र के करोला गांव में पीट&पीटकर दंपती की हत्या

    टीकमगढ़ टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र के करोला गांव में पीट-पीटकर दंपती की हत्या की वारदात सामने आई है। सूचना मिलने पर एसपी मनोहर सिंह मंडलोई और एफएसएल टीम मौके…