रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंच कलेक्टर ने लिया जायजा

रेलवे-ओवर-ब्रिज-निर्माण-कार्यों-का-मौके-पर-पहुंच-कलेक्टर-ने-लिया-जायजा

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला मुख्यालय स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री गोस्वामी, तहसीलदार श्री अनुपम पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्री मंगलदास चक्रवर्ती सहित रेलवे, सेतु निगम के अधिकारी एवं संविदाकार उपस्थित थे।

रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने जनहित में कार्यों की गति बढ़ाकर कार्यों की पूर्णता के संबंध में अधिकारियों को समय-सीमा सुनिश्चित करते हुए कार्यों की पूर्णता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कहीं कोई कमी नही हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने आरओबी कार्य स्थल के कार्यों का जायजा लेते हुए ऊर्जा विभाग, सेतु निगम, रेलवे के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि आरओबी कार्य के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा अण्डरग्राउण्ड वायरिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एक दिवस के अन्दर केबल ज्वाईंटिंग एवं चार्जिंग कार्य कर लिया जाएगा। जिस पर कलेक्टर ने अनावश्यक विद्युत पोल एवं लाईन को हटाए जाने तथा गटर लांचिंग संबंधी कार्य को प्रारंभ करने के संबंध में रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने मौके पर अधिकारियों को कहा कि वह समय-समय पर स्वयं कार्य की मॉनीटरिंग मौके पर आकर करेंगे। उन्होंने मौके पर रेलवे लाईन क्रासिंग में ट्रेनों की आवाजाही के दौरान लोगों के द्वारा रेलवे लाईन क्रास किए जाने पर आपत्ति जताते हुए एसडीएम को कोटवारों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनहित की सुरक्षा के लिए अन्य प्रबंध भी सुनिश्चित करने अमले को निर्देश दिए।

  • Related Posts

    लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, पुलिस से बोला& पंखे में फंस गई थी साड़ी

    इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर डाली। रातभर हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश करता रहा। छोटे बच्चों को भी…

    मध्‍य प्रदेश में आज बादल छा सकते हैं, इन 13 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना, रफ्तार से चल सकती है हवा

    भोपाल वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर दो मौसम प्रणालियां सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बुधवार को बादल छा सकते हैं। प्रदेश के 13 जिलों छतरपुर, पन्ना,…

    Leave a Reply