कमिश्नर के अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

कमिश्नर के अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

स्कूल चलो अभियान एवं गंगा जल सर्वधन अभियान को बृहद स्तर पर करे संचालितः-कमिश्नर
 सिंगरौली

कमिश्नर रीवा संभाग श्री बीएस जामोद ने व्हीसी के माध्यम से संभाग के जिलो की शासकीय कार्यो की समीक्षा की। राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणो के तामीली एवं पटवारी के लंबित रिर्पोटो का नियमिति रूप से मानीटरिंग करे। पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुयें यह सुनिश्चित करे कि कोई भी प्रकरण समय सीमा से अधिक समय तक लंबित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलें आरसीएमएस रैकिंग अंतर्गत राजस्व प्रकरणो का निराकरण पूरी तत्परता के साथ करे। सभी जिले प्रयास करे कि प्रदेश स्तर से जारी होने वाली  रैकिंग में अच्छा स्थान प्राप्त करे। उन्होने निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणो सहित 2 से 5 वर्ष के मध्य लंबित राजस्व प्रकरण हेतु विशेष पहल चलाकर प्रकरणो का निराकरण करे। उन्होंने निर्देश दिए कि नामातरण, बटनवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम, डायर्वजन, अभिलेख दुरूस्ती करण सहित धारणधिकार के प्रकरणो का तत्परता के साथ निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।
 संभागीय कमिश्नर ने गेहु उपार्जन की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि सभी जिले उपार्जन केन्द्रो को निर्धारित कर केन्द्रों में सम्पूर्ण व्यवस्थाए पूर्ण करले। गेहु उपार्जन के लिए शासन द्वारा 31 मार्च तक पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए है कि किसानो को अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया जायें। उन्होने निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से राशन प्राप्त कर रहे सभी हितग्राहियों को शत प्रतिशत ई केवाईसी पूर्ण करायें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायें कि उचित मूल्य दुकानों राशन का स्टांक समय से पहुचे ताकि बिना किसी असुविधा के हितग्राहियों को समय पर राशन का वितरण किया जा सके।
 संभगीय कमिश्नर ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नवीन शिक्षण सत्र की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि स्कूल चले अभियान के तहत घर घर पहुचकर बच्चो को विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जाये। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कोई भी बच्चा विद्यालय प्रवेश से वंचित नही रहे। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिकल सेल अमिनिया की जिलें में सम्पूर्ण रूप  से स्क्रीनिग करले। रोग से पिड़ित व्यक्ति का समुचित ईलाज कराया जायें। सभी चिन्हित टी.बी बिमारी से पिड़ित मरीजो को सम्पूर्ण पोषण आहार हेतु फूड बास्केट का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग आपसी समन्वय बनाकर जिले में कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराए ताकि उनका उचित उपचार किया जा सके। इसी के साथ यह भी सुनिश्चित करे कि आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता बच्चो के अभिभावको को बच्चो के समुचित ईलाज के लिए प्रेरित करे।
     संभगीय कमिश्नर ने गर्मी के मौसम में जल संकट का मद्देनजर रखते हुयें निर्देश दिए कि जल संकट से निपटने के लिए जिले के ऐसे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र जहा पर जल संकट उत्पन्न होने की संभावना है उनको चिन्हित कर अभी से ही समुचित व्यवस्था करले ताकि पेयजल की समस्या का निवारण समय पर ही कर लिया जायें। कमिश्नर ने 30 मार्च से शुरू होने वाले जल गंगा सर्वधन अभियान के तैयारियो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि जिले में अभियान को वृहद स्तर पर चालाया जाये अभियान में जिले के जन प्रतिनिधियों, स्वंसेवी संस्थाओ सहित आम नागरिको को भी जोड़े ताकि अभियान का सफल क्रियान्व किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए अभियान की प्रति दिवस मानीटरिंग की जायें।
 कमिश्नर ने  बैठक में निर्देश दिए कि गर्मी के दिनों में राहगीरो के लिए चिन्हित स्थलो पर प्याउ की व्यवस्था कराने के साथ ही मवेशियो के लिए हौदा मे पानी भरकर रखवाएं एवं पंक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तनो में जल की व्यवस्था करे। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि गर्मी के दौरान चलने वाली लू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलायें। कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, सीएमएचओ एन.के जैन, डीएसओ पी.सी चन्द्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला व्हीसी के माध्मय से बैठक से जुड़े रहे।

  • Related Posts

    मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन

    भोपाल अप्रैल माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस…

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओडिशा के स्थापना दिवस पर दी बधाई

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओडिशा राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘एक्स’ पर कहा कि मुख्यमंत्री मोहन माझी के…