सागर में पुलिस टीम पर हमला, जान बचाकर भागे,महिलाओं और लोगों ने टीम को घेरा; पथराव में दो जवान घायल

सागर

मध्य प्रदेश के सागर से एक बड़ी खबर है. यहां वारंटियों को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. खुद वारंटियों और उनके परिजनों ने मिलकर पुलिस टीम पर पथराव किया है. इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. मामला जिले के सुरखी का है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है.
लगातार मामले आ रहे सामने

प्रदेश में पुलिस पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक सामने रही घटनाओं ने खुद पुलिस विभाग का सिर दर्द बढ़ा दिया है. मऊगंज के बाद अब सागर से पुलिस टीम पर हमले का एक मामला सामने आया है. गुरुवार की शाम को वारंटियों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव हो गया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा खुद सुरखी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव निवासी एक ही परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुए थे. थाना के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल व आरक्षक वीरेंद्र आरोपियों को पकड़ने के लिए महुआखेड़ा गांव गए थे, जहां आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

एक हिरासत में

पथराव में प्रधान आरक्षक प्यारेलाल को सिर पर चोट आई है. तो वहीं आरक्षक ब्रजेंद्र को सिर व हाथ में चोट आई है. रात करीब 10 बजे घायल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उनकी एमएलसी की. अनुविभागीय अधिकारी रहली सहित सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे. जहां आरोपियों की तलाश की तो वह भाग निकले. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

  • Related Posts

    मंत्रालय में हुई वेटलैंड प्राधिकरण की बैठक, 13 हजार से अधिक वेटलैंड्स का भौतिक सत्यापन हुआ पूरा

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पर्यटन विकास के प्रयासों में पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। प्रकृति और पर्यावरण को क्षति पहुंचाए बिना ही…

    वन क्षेत्र भोजपुर से 2 टाइगर्स को रेस्क्यू कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया

    भोपाल मुख्य वन संरक्षक भोपाल वृत्त के मार्गदर्शन एवं वन मण्डल अधिकारी ओबेदुल्लागंज के नेतृत्व में परिक्षेत्र चिकलोद के स्टॉफ द्वारा सोमवार को ग्रामवासियों की माँग पर टाइगर्स को पकड़ने…