मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देहदानी स्व. भैया लाल पटेल के निधन पर दुख व्यक्त किया

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मंत्री श्री रामखेलावन पटेल के पिता श्री भैयालाल पटेल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। स्व. भैयालाल पटेल की मृत्यु के उपरान्त उनकी इच्छानुसार उनके पार्थिव शरीर को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की गई। स्व. पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए अमर पाटन स्थित उनके निवास पहुंचकर सैकड़ों नागरिकों ने देह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी।

मैहर जिला प्रशासन द्वारा अमरपाटन में स्व. भैया लाल की पार्थिक देह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान प्रदान किया गया। स्व. पटेल का 89 वर्ष की अवस्था में शुक्रवार को निधन हुआ।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंगदान और देहदान को प्रोत्साहन देने के लिए देहदान करने वाले व्यक्तियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने के निर्देश दिए हैं। देहदान की पूर्व सूचना देने वालों को राज्य शासन की ओर से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया। अंगदान की पूर्व सूचना देने वाले व्यक्तियों को 26 जनवरी और 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्वों पर सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश में अनेक नगरों में नागरिकों द्वारा मृत्यु के उपरांत नेत्रदान,अंगदान और देहदान का संकल्प लिया गया है। इसके लिए नागरिकों द्वारा विधिवत निर्धारित प्रपत्र भर कर मेडिकल कॉलेज और अन्य चिकित्सा संस्थानों को सूचित भी किया गया है। ऐसे नागरिकों और परिवारों को मानवता की सेवा के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण से संबंधित राज्य स्तरीय संस्थान की स्थापना और अंगदान करने वाले व्यक्तियों के परिवारों को सम्मानित करने की पहल की गई है।

  • Related Posts

    भोपाल में अब सेमरा साईंराम कॉलोनी में भी शराब दुकान खुलने का विरोध तेज हो गया

    भोपाल भोपाल के अवधपुरी में ऋषिपुरम तिराहे के साथ अब सेमरा साईंराम कॉलोनी में भी शराब दुकान खुलने का विरोध तेज हो गया है। यहां बुधवार सुबह 11 बजे से…

    56 दुकान की बनी रहेगी लज्जत, हाईकोर्ट नहीं करेंगा दुकानों में हस्तक्षेप

    इंदौर  शहर की छप्पन दुकान के मामले में मंगलवार को इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. यहां 56 दुकान के सामने बने बगीचे व अन्य व्यवस्थाओं को हटाकर ट्रैफिक शुरू करने…