ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, MPPSC ने 120 पदों पर निकाली भर्ती

भोपाल

MPPSC ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. 28 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 27 अप्रैल 2025 तक चलेगी. अगर आप ऑफिसर बनान चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए चयन होने के बाद 36,200 से 1,14,800 तक सैलरी हो सकती है.

बता दें कि इछुच्क उम्मीदवार https://www.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर फूड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

एससी/एसटी या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार, जो कि मध्य प्रदेश में रहते हैं. उन सभी को 250 रुपये भुगतान करना होगा. इसके अलावा 50 रुपये का भुगतान फार्म त्रुटि सुधार और एमपी पोर्टल चार्ज के लिए 40 रुपये भुगतान करना होगा.

इस पद के लिए उम्मीदवार की एज 21 साल से लेकर 40 साल तक की होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार ही की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता के बात करें तो उम्मीदार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से UG/PG या डॉक्टरेट की उपाधि हासिल किया होना चाहिए.

  • Related Posts

    उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर गहन शोक व्यक्त किया

    भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा…

    मंत्री चौहान ने बनासकांठा पहुंच कर घायल श्रमिकों का हाल जाना, बंधाया ढांढस

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ देर रात गुजरात के बनासकांठा पहुंचकर मध्यप्रदेश के घायल श्रमिकों…