मध्य प्रदेश के उज्जैन से बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई, धुआं उठते ही मचा कोहराम

उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन से बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में आग लग गई और धुआं उठते ही कोहराम मच गया। आग लगने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर पावर कोच में लगी आग को बुझाने में मदद की। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है और ट्रेन को आगे की तरफ रवाना कर दिया गया है।

ट्रेन में पावर कोच के जेनरेटर डिब्बे में शाम 5 बजाकर 30 मिनिट पर तराना रोड स्टेशन से पहले आग लग गई। इस दौरान ट्रेन काली सिंध नदी के ब्रिज के ऊपर से गुजर रही थी। ट्रेन के जेनरेटर डब्बे में धुआं उठने के साथ पटाखे फूटने जैसी आवाज आने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुच गए। ग्रामीणों ने रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर पावर कोच में लगी आग को बुझाने के लिए पानी और अन्य साधनों को जुटाने का प्रयास किया।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) की ‘पावर कार’ में तराना और ताजपुर स्टेशनों के बीच शाम पांच बजे के आस-पास आग लग गयी थी। अधिकारी के मुताबिक यात्री ट्रेन की ‘पावर कार’ में लगी आग पर काबू पा लिया गया और मरम्मत के बाद रेलगाड़ी को शाम साढ़े छह बजे अपनी मंजिल के लिए रवाना कर दिया गया है।

मीना ने बताया कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। इसके साथ ही आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इस घटना के कारण की जांच में जुटे हुए हैं। ट्रेन के आग लगे वाले डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया था। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया था।

  • Related Posts

    प्रदेश में किसानों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान, बैंकों का ब्याज भरेगी राज्य सरकार

    भोपाल एमपी में किसानों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों की सहकारी बैंकों की कर्ज राशि का ब्याज राज्य सरकार…

    जेनेटिक काउंसलिंग में समुदाय का सहयोग लिया जाए : राज्यपाल पटेल

    जेनेटिक काउंसलिंग में समुदाय का सहयोग लिया जाए : राज्यपाल पटेल समस्त रोगी और वाहकों को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना ही लक्ष्य: राज्यपाल पटेल आयुष लोक स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा समीक्षा…