वित्तीय वर्ष 2024-25 में पश्चिम मध्य रेलवे को टिकट चैकिंग से 111 करोड़ का राजस्व प्राप्त

भोपाल
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन पर तीनों मण्डलों में यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में बीते वित्तीय वर्ष के अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक कुल 17 लाख 43 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 110 करोड़ 98 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया।

बीते वित्तीय वर्ष में मुख्यालय एवं मंडलों स्तर पर परफॉरमेंस इस प्रकार है:-

मुख्यालय सीसीएम स्क्वाड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 37 हजार प्रकरण से रेलवे ने 2 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

भोपाल मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 6 लाख 32 हजार प्रकरण से रेलवे ने 37 करोड़ 56 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 6 लाख 82 हजार प्रकरण से रेलवे ने 47 करोड़ 15 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।
कोटा मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 3 लाख 91 हजार प्रकरण से रेलवे ने 24 करोड़ 12 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

    रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना टिकट यात्रा ना करें। उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ के समनव्य से पश्चिम मध्य रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के उद्द्येश्य से ट्रेनों में टिकट चैकिंग अभियान चालू वित्तीय वर्ष में भी चलाये जाते रहेंगे।

  • Related Posts

    आपदा प्रबंधन पर जनजातीय छात्रावास में एक दिवसीय कार्यशाला

    भोपाल एनडीआरएफ द्वारा भदभदा स्थिति अनुसूचित जाति एवं जनजातीय महाविद्यालयीनबाल छात्रावास में आपदाप्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। प्राकृतिक आपदा के दौरानजीवनरक्षक, प्राथमिक उपचार एवं प्रबंधनपर केन्द्रित कार्यशाला…

    प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान को जन आंदोलन बनाने के ठोस प्रयास

    भोपाल प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी को सहेजने और जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिये जन भागीदारी के साथ “जल गंगा संवर्धन अभियान” तेजी से…