फर्जी एसडीएम गिरफ्तार

…. राजधानी भोपाल में मिसरोद थाना क्षेत्र के एक निजी गार्डन में देर रात एक वीवीआइपी शादी थी… इस वैवाहिक समारोह में कई वीवीआइपी अतिथि पहुंचे थे… जिनमें प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी शामिल हुए… इसके अलावा मेहमानों में राजनेता, अधिकारी और फिल्म अभिनेता भी पहुंचे थे…इस कारण से पुलिस का भारी पुलिस बल भी तैनात था…शादी समारोह के दौरान सुरक्षाकर्मियों को पुलिस की यूनिफार्म पहनकर घूम रहे एक युवक पर शंका हुई… पूछताछ करने पर वह सहमगया… इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया…वह राज्यपाल के आसपास भी घूम रहा था… पुलिस जब उसे हिरासत में लेकर जा रही थी… तब एक महिला ने एसडीएम बनकर पुलिस पर रौब गांठा… इस पर पुलिस उस महिला और युवक को थाने लेकर पहुंची…. जहां पर पुलिस ने महिला को पूछताछ के बाद जाने दिया…. लेकिन युवक पर वर्दी पहनकर फजी पुलिस बनने का मामला दर्ज कर लिया है…पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज करने से पहले उसके इंदौर तक पूरा रिकार्ड खंगाल डाला…पुलिस के मुताबिक शादी में मंत्री, नेता, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे… इसमें रोहित एक सफेद रंग की एसयूवी कर से पहुंचा…कार के आगे-पीछे एसडीएम लिखा था… उसमें एक महिला भी सवार थी… महिला शादी कार्यक्रम में अंदर चली गई… उसके पास ही पुलिस भी तैनात थी…रोहित के हावभाव देखकर पुलिस को शंका हुई… उसे बुलाया और उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया… उसे मिसरोद थाने लाकर पूछताछ की तो वह टूट गया…उसने कहा कि उसने लोगों पर रौब गांठने के लिए फर्जी वर्दी सिलवा ली थी… और उसे पहनकर आराम से घूम रहा था… पुलिस ने महिला को बुलाकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस पर रौब गांठने लगी… लेकिन पोल खुलते ही चुप हो गई है… बताया जा रहा है… कि महिला किसी रसूखदार की करीबी थी… तो उसे पुलिस ने जाने दिया… लेकिन युवक रोहित पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है…

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया

    भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और…

    सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना के अनुरूप है बजट : मध्यप्रदेश के विकास तथा ‘2047 के विकसित भारत’ को लक्षित करते हुए विकास की गति को बढ़ाने वाला बजट है : मंत्री पटेल

    भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के…