नेताओं के परिजनों को वोटरों ने दी पटकनी

परिवारवाद को लगा निकाय चुनाव में झटका

परिवारवाद पर रोक लगाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दोनों ही दलों ने योजना बनाई…बीते दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी एक परिवार एक टिकट की बात करते हुए नेता पुत्रों को इंतजार करने की नसीहत दी…हालांकि जनप्रतिनिधि अपने रिस्तेदारों की राजनीति में एंट्री का रास्ता बैकडोर से तलाशने की कोशिश की…लेकिन प्रदेश की जनता ने बैकडोर की रास्ता बंद कर दिया…त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गजों के रिश्तेदारों को हार का सामना करना पड़ा…मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर के बेटे…मंत्री शाह की बहन और विधायक शेरा की बेटी बहू भी चुनावी रण में परास्त हो गए…हालांकि रिश्तेदारों की हार पर बीजेपी कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए.
मध्यप्रदेश समेत देशभर में बीजेपी ने परिवादवाद का फॉर्मूला लागू किया है…और एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट देने का ऐलान किया…हालांकि बीजेपी के इस फॉर्मूले को पार्टी के दिग्गज नेताओं ने दरकिनार करते हुए अपने रिश्तेदारों को बिना सेंबल वाले चुनाव लड़ाने के फैसला लिया…और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कई दिग्गजों को रिश्तेदारों ने हाथ आजमाया…लेकिन पंचायत चुनाव के पहले चरण में जनता ने दलों की तरह ही परिवारवाद को नकार दिया…जिसके चलते कई दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को हार का सामना करना पड़ा…हालांकि हार औऱ जीत का अधिकृत ऐलान अभी नहीं हुआ है…लेकिन पहले चरण के मतदान में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे समेत कई नेताओं के रिश्तेदारों को हार का सामना करना पड़ा…तो चलिए जानते हैं पहले चरण के मतदान में कितने रिश्तेदारों को जनता ने नकारा…

पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में जनता ने दिग्गजों के रिश्तेदारों को नकार दिया…लेकिन अभी भी कई नेताओं को रिश्तेदारों की किस्मत का फैसला होना बांकी है…जैसे मंत्री विजय शाह के बेटे की किस्मत का फैसला होना बांकी है…हालांकि पहले चरण के मतदान के बाद दोनों दलों ने एक दूसरे पर हमला करने शुरू कर दिया है…साथ ही अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं…
जाहिर है कि इस बार गांव की जनता चेहरों पर नहीं बल्कि बदलाव पर वोट कर रही है…हालांकि ये नतीजे अघोषित तौर पर आए हैं…और निर्वाचय आयोग की तरफ से 14 और 15 जुलाई को औपचारिक ऐलान होगा…लेकिन फिलहाल दिग्गजों के रिश्तेदारों की हार ने सियासी समीकरण बदल दिए हैं…साथ ही उन नेताओं को सचने के लिए भी मजबूर कर दिया है, जो बैकडोर से अपने रिश्तेदार को राजनीति में लाना चाहते है…

दिग्गजों के रिश्तेदार हुए परास्त
विस अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम
मंत्री विजय शाह की बहन रानू शाह चुनाव हारीं
कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल की पत्नी और बेटा चुनाव हारे
बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव का पोता चुनाव हारा
निर्दलीय विधायक शेरा की बेटी और बहू चुनाव हारे
पूर्व विधायक जमन सिंह सोलंकी और विजय सिंह के बेटे चुनाव हारे

  • Related Posts

    समर शेड्यूल लागू होने के पहले एयरलाइंस कंपनियां नई फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया, देखें शेड्यूल

    इंदौर समर शेड्यूल लागू होने के पहले एयरलाइंस कंपनियां नई फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर रही हैं। इंदौर के लिए तीन रूटों की नई फ्लाइट मिली हैं। ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन…

    मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया

    भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और…