हमें मिलकर आगामी दस वर्षों का नक्शा बनाना है- कमलनाथ

नकुलनाथ कमलनाथ के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

छिंदवाड़ा। छिन्दवाड़ा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में रोड शो किया। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके व वार्ड पार्षदों को विजयी बनाने के लिये आमजन से अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा आप सभी ने मुझ पर चालीस साल से विश्वास और भरोसा किया है और इन चालीस सालों का इतिहास आप सभी के सामने हैं। इस चुनाव में कोई देश का और प्रदेश का फैसला नहीं होना है।इस चुनाव से हमारे छिंदवाड़ा के भविष्य का फैसला होना है।भारतीय जनता पार्टी के झूठ, शिवराज सिंह चौहान के झूठ ने सबसे ज्यादा नुकसान हमारे छिंदवाड़ा का किया है। नाटक नौटंकी और झूठ ये शिवराज सिंह चौहान की पहचान है। मैं आप से यही निवेदन करता हूं कि हम मिलकर छिंदवाड़ा का भविष्य बनायेंगे। महापौर के प्रत्याशी विक्रम अहके सरल, गरीब व्यक्ति है। इनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।ये कोई ठेकेदार नहीं है।ये कोई नगर निगम का अधिकारी नहीं है। ये सीधा साधा आपकी सेवा में निकला है आप विक्रम पर विश्वास रखिये, अंत में तो जिम्मेदारी मेरी है। हम मिलकर छिन्दवाड़ा का अगले दस वर्षों का नक्शा बनायेंगे।मुझे पूरा विश्वास है कि आप मिलकर फैसला करेंगे कि हम मिलकर छिंदवाड़ा का भविष्य तय करेंगे।

  • Related Posts

    रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे 18 यात्रियों को जबरन उतारा, मतांतरण की आशंका जताई जा रही थी

    विदिशा राजकीय रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे 18 यात्रियों को जबरन उतार लिया। इन यात्रियों की अगुवाई 40 वर्षीय सहजनाथ कर रहा था। यह कार्रवाई मतांतरण…

    मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना हमारा मुख्य लक्ष्य…