मिश्रा बोले- राजमाता की पेशी है, कांग्रेस को अपराध को उत्सव बनाना आता है

भोपाल
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस के सड़क पर उतरने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले युवराज की पेशी तो कांग्रेसी सड़क पर उतरे थे। अब राजमाता जा रही हैं तो कांग्रेसी सड़क पर हैं। कांग्रेस को अपराध का उत्सव मनाना आता है।
डॉ. मिश्रा ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि कांग्रेस ने अपराध का उत्सव मनाना सीख लिया है। अब क्या हुआ है। थानेदार ने ही तो बुलाया है। आरोप संगीन है। भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों के आरोप हैं। पहले युवराज गए थे, तब कांग्रेस सड़कों पर आई थी। अब राजमाता जा रही हैं तो सड़कों पर आ रहे हैं, आखिर क्यों? आप अगर गलत हैं तो मीडिया के सामने कह दो कि हम गलत हैं। अपराध को उत्सव कैसे बनाया जाए, यह कांग्रेस को पता है। यह लोग ईडी पर दबाव बनाना चाहते हैं। इसी वजह से सड़कों पर उतरे हैं।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…