सीएम शिवराज की पाठशाला:माडल स्कूल में बच्चों की क्लास ली

कहा-अपने खून-पसीने की कमाई से ध्वज फहराएंगे

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का स्वागत करते स्कूली बच्चे। - Dainik Bhaskar
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का स्वागत करते स्कूली बच्चे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह मॉडल स्कूल में बच्चों की क्लास ली। इस दौरान बच्चों को उन्होंने तिरंगा के इतिहास के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान सीएम स्टूडेंट्स से राष्ट्रीय ध्वज की विकास गाथा, महत्व और ध्वज फहराने की सावधानियों के विषय में संवाद किया। शिवराज तिरंगे की कहानी रोचक और सरल भाषा में सुनाई। हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य भी बताए। स्कूल की क्लास में बच्चों को बताया जाएगा कि तिरंगा झंडा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है और भारत का गौरव है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्कूली बच्चों से बोले- अपने खून पसीने की कमाई से ध्वज को फहराएंगे। यह हमारे राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक है, किसी से लेना या मांगने की जरूरत नहीं है। बच्चों अपने माता-पिता से कहना कि हम अपनी कमाई से राष्ट्र ध्वज लेकर लहराएंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि तक्षशिला जैसे विद्यालय रहे जहां पर विदेश से लोग आते थे। भारत के ग्रंथ दुनिया के कई देशों में गए। हम राज्यों में उस समय अलग-अलग बंटे थे लेकिन सांस्कृतिक रूप से हम एक थे। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ का उदय हुआ, लेकिन भारत में लाखों साल पहले कह दिया था यह मेरा है यह तेरा यह छोटे दिल वालों का होता है। विशाल हृदय वाले कहते हैं यह सारी दुनिया एक अपना देश है। जहां हमने कहा प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। हजारों साल पहले ऋषि-मुनियों ने गाया सर्वे संतु सुखिन सर्वे भवंतु

शिवराज ने स्कूल शिक्षा विभाग से मांगी थी अनुमति

करीब दो महीने पहले स्कूल शिक्षा विभाग का मिंटो हाल में एक कार्यक्रम हुआ था। इस दौरान शिवराज ने स्कूल शिक्षा विभाग से सरकारी स्कूल में एक क्लास लेने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा था कि अगर स्कूल शिक्षा विभाग अनुमति दे तो मैं भी स्कूल में पढ़ाने जाऊंगा।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…