ननद के फंक्शन में इस अंदाज में पहुंचीं करीना कपूर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ-साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में भी बिजी हैं. करीना एक साल के होने जा रहे बेटे तैमूर के साथ अक्सर नजर आती हैं. मंगलवार को हुए फैमिली फंक्शन में करीना का पूरा परिवार मौजूद रहा, लेकिन तैमूर कहीं नजर नहीं आए. मौका था सोहा अली खान की बुक ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस’ लॉन्च का, जहां पूरा खान परिवार मौजूद रहा. लेकिन हमारी निगाहें करीना कपूर खान पर टिकीं, जिनपर से नजरें हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था.

37 वर्षीय एक्ट्रेस यहां स्टनिंग रेड आउटफिट में स्पॉट हुईं. डिजाइनर बिभु मोहपात्रा की फ्रेंट कट डिजाइन ड्रेस करीना पर बेहद जच रहा था. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक हिल्स, न्यूड लिपस्टिक से कम्पलीट किया.

बता दें, सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर को हुआ है. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने यह किताब लिखी.

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…