बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 34 हजारी बनने के करीब पहुंचा

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 184 अंक की तेजी के साथ 33,940 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, यह सिर्फ 60 अंक से 34 हजारी बनने से चूक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया और यह 53 अंक चढ़कर 10,493 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

लिवाली से मिला दम
घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार की बढ़त को बल मिला। आईटी, प्रौद्योगिकी और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,768 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 33,964 अंक के दिन के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 0.55 प्रतिशत के लाभ के साथ नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इससे पहले 19 दिसंबर को सेंसेक्स ने 33,837 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले निफ्टी ने भी 19 दिसंबर को 10,463 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। लगातार तीसरे सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी लाभ के साथ बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में जहां 477 अंक या 1.42 प्रतिशत का लाभ रहा। वहीं निफ्टी में 160 अंक या 1.54 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर तीन महीने के उच्चस्तर पर पहुंचा जिससे बाजार की धारणा को बल मिला। सोमवार को क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।

दूरसंचार शेयरों में सबसे अधिक लाभ
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। इनमें दूरसंचार क्षेत्र में सबसे अधिक 1.96 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी में 1.31 फीसदी पूंजीगत वस्तुओं के क्षेत्र में 0.93 फीसदी और उपभोक्ता सेवाएं क्षेत्र में (1.79 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 20.07 अंकों की तेजी के साथ 17,573.78 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.16 अंकों की गिरावट के साथ 18,991 पर बंद हुआ।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…