भोपाल में दृष्टिहीन छात्रों ने नौकरी के लिए किया जल सत्याग्रह

भोपाल
भोपाल में दृष्टिहीन छात्रों ने सरकार से नौकरी की मांग करते हुए नीलम पार्क के नजदीक एक तालाब में मंगलवार को जल सत्याग्रह किया। ये छात्र पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले ये छात्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में ये छात्र सड़क पर बैठकर रोजगार और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।

इनके यूनियन प्रमुख मनीष ने बताया, ‘हमने संबंधित कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी और अपनी जरूरत के बारे में बताया था, लेकिन उसपर कोई कदम नहीं उठाया गया।’ उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।

मनीष ने बताया, ‘हमारी मुख्य मांग शिक्षा और रोजगार है। पिछले 50 सालों से हम जैसों के लिए कोई यूनिवर्सिटी और स्कूल नहीं हैं और जिन स्टूडेंट्स ने पढ़ाई की है उनके लिए रोजगार के अवसर नहीं है। दृष्टिहीनों को बिजली के पूरे बिल देने होते हैं जबकि ट्रेडर्स और बिजनसमैन को 50 प्रतिशत की छूट है।’

  • Related Posts

    माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा

    शिवपुरी  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह पिंजरे से छूटी है तभी से वह जंगल में घूम…

    भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव

    भोपाल कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में…