Bigg Boss 11: लव त्यागी मार गए बाजी, प्रियांक शर्मा हुए घर से बाहर

नई दिल्ली: बिग बॉस-11 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है, और खेल में सारा थ्रिल खत्म हो गया है. इन आखिरी दिनों में घर में कुछ भी ऐसा नहीं हो रहा है जो देखा जा सके और मजा दिलाए. घर से मजबूत दावेदार निकल गए हैं, और जैसा पहले ही कहा जा रहा था कि हिना खान और शिल्पा शिंदे शो जीत सकती हैं तो वे दोनों ही इस शो में अभी तक बनी हुई हैं. अर्शी खान और हितेन तेजवानी जैसे सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, और उनकी जगह पुनीश और लव त्यागी जैसे कुछ न करने वाले सदस्य जगह बनाए हैं. इस हफ्ते के एविक्शन में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. इस बार लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हैं.

अगर शो से जुड़े सूत्रों पर यकीन किया जाए तो प्रियांक शर्मा वोटों की दौड़ में लव त्यागी से नहीं जीत पाए हैं. उनके हाथ शिकस्त लगी है, और वे शो से बाहर हो गए हैं. इस तरह प्रियांक के फैन्स के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. उधर, बिना कुछ बगैर ही लव त्यागी घर में जमे रहने में कामयाब रह गए हैं.

इस तरह शो में मसाला डालने वाले प्रियांक के जाने से शो को काफी धक्का पहुंचेगा. वैसे भी इन दिनों एपिसोड्स काफी बोरिंग आ रहे हैं. शिल्पा शिंदे और हिना खान को खुद को विजेता की तरह पेश कर रही हैं. हालांकि खबर यह भी आ रही है कि इस शो को हिना खान जीत सकती हैं. देखना यह है कि ये खबरों कितनी सच निकलती हैं.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…