कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों की मौत और एक घायल

। साउथ कैलिफोर्निया में शुक्रवार को अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में बंदूकधारी समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। यह घटना कैलिफोर्निया के लोंग बीच शहर में हुई है। प्रशासन का कहना है कि ये कार्यस्थल (वर्कप्लेस) में हुई हिंसा है।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है। शुक्रवार दोपहर को स्थानीय समय के अनुसार लगभग 2.25 बजे यह घटना घटी। घटना के जारी किए गए वीडियो में बिल्डिंग से कई लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं।

वारदात वाली जगह टू स्टोरी बिल्ड‍िंग में कई कॉरपोरेट लॉ ऑफिस मौजूद हैं। सूचना मिलने पर स्वैट टीम और बाकी पुलिस अधिकारियों ने बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध आरोपी को भी वारदात स्थल पर मार गिराया गया। पुलिस इस मामले की हत्या के केस के रूप में जांच कर रही है। कैलिफोर्निया के मेयर ने इस घटना की ट्विटर पर पुष्टि की है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…