राज्यसभा की 2 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने तय किए नाम, दोनों ही पार्टी से बाहर के : सूत्र

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी दो बाहरी उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने को तैयार दिख रही है. सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी इंडिया को दो नामों का पता चला है जिन्हें पार्टी राज्यसभा भेज सकती है. पहला नाम है सुशील गुप्ता का जो दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं. दिल्ली में इनके स्कूल और अस्पताल हैं. ये पहले कांग्रेस में थे और एक महीने पहले ही कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया था. दूसरा नाम नवीन गुप्ता का सामने आ रहा है जो पेशे से चार्टेर्ड अकाउंटेंट हैं और फ़िलहाल द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट हैं. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है जिसमें राज्यसभा चुुनाव पर चर्चा की जाएगी. कल ही आम आदमी की पीएसी की बैठक के बाद इन नामों का एलान हो सकता है. आपको बता दें कि संजय सिंह का नाम पहले से ही तय है. 5 जनवरी को राज्यसभा के लिए नामांकन की आख़िरी तारीख़ है.

अगर आम आदमी पार्टी इन दोनों नामों पर फैसला करती है तो यह पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के लिए बड़ा झटका माना जाएगा. हालांकि आम आदमी पार्टी पहले से कह रही थी कि राज्यसभा में वह अलग-अलग क्षेत्र के पेशेवरों को भेजना चाहती है.

लेकिन किसी भी नाम पर सहमति तय नहीं हो पाई. वहीं राज्यसभा में जाने के लिए पार्टी के अंदर भी जमकर गुटबाजी शुरू हो गई थी. आखिरकार तीन में से 1 सीट के लिए संजय सिंह का नाम तय कर दिया गया था.

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…