बिग बॉस 11: फिनाले से पहले ही घर में शुरू हो गई ये नई लीला

मुंबई। छोटे परदे के शो ‘बिग बॉस 11’ के प्रतिभागियों को लगा था कि उन्होंने अब फिनाले तक का सफर लगभग तय कर लिया है लेकिन एक बार फिर से बिग बॉस ने उन्हें एक बड़ा शॉक दे दिया है। एक नयी कहानी उनके सामने लाकर खड़ी कर दी है।

मजेदार बात यह है कि बिग बॉस11 में फिनाले का टिकट पाने के लिए एक के बाद एक नये ट्विस्ट आ रहे हैं। अभी खबर है कि बिग बॉस ने फैसला किया है कि नॉमिनेटेड सदस्य घर से बाहर जाकर अपने लिये जनता से अपने वोट की अपील करेंगे। ख़बर है कि यह टास्क मुंबई के एक मॉल में आयोजित किया जायेगा। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदु दारा सिंह ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

आपको बता दें कि ऐसा ही टास्क बिग बॉस के घर में पिछली बार भी हुआ था, जिसमें मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी ने हिस्सा लिया था। इस बार भी ऐसा ही होगा और इसके बाद ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान उस कंटेस्टेंट को घर से बेघर करेंगे जिसे जनता ने सबसे कम वोट दिये होंगे।

बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को अपनी प्राइस मनी बचाने के लिए घर में म्यूजियम का भी टास्क दे रखा है। इस टास्क की कई तस्वीरें सामने आयी हैं। इस टास्क में पुनीष और लव को चोर बनाया गया है और वो म्यूज़ियम को खराब करने में जुटे हुए हैं। घर में बने म्यूजियम में पिंक, ब्लैक और सिल्वर कलर से सजाया गया है। हिना और आकाश घर में पहरेदारी करते नज़र आ रहे हैं।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…