केसरी के इस लुक में पहचान नहीं पाएंगे अक्षय कुमार को

अक्षय कुमार ने आज ट्विटर पर अपनी आने वाली फ़िल्म ‘केसरी’ का पोस्टर लॉन्च किया.
यह फ़िल्म ‘सारागढ़ी की लड़ाई’ पर आधारित है. फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए अक्षय ने लिखा कि ”इस पोस्टर को शेयर करते हुए मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है. साल 2018 की शुरुआत केसरी के साथ. मेरी अब तक की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म. मुझे आप सभी की शुभकामनाओं की हमेशा ज़रूरत रहेगी.”

फिल्म के पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया और अक्षय को शुभकामना दी.

करण ने ट्वीट किया, ”केसरी को लेकर बहुत उत्साहित हूं….बहादुरी की अब तक की सबसे महान गाथा…हम आज से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं. इस सफ़र में हमें आपकी दुआओं की ज़रूरत होगी.”

ये फ़िल्म सारागढ़ी की मशहूर जंग पर आधारित है.

सारागढ़ी की ये लड़ाई 19वीं सदी में 21 सिख सैनिकों (जो ब्रिटिश सेना में थे) और 10 हज़ार अफ़गानी कबालियों के बीच लड़ी गई थी. इसे सिखों द्वारा लड़े गए अब तक के सबसे महान युद्ध के तौर पर जाना जाता है.

एक ओर जहां इस पोस्टर के साथ ‘केसरी’ की शुरुआत हो गई है वहीं अक्षय कुमार की एक अन्य फ़िल्म ‘पैडमैन’ 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. यह फ़िल्म एक बायोपिक है.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…