नेतन्याहू-मोदी ने दी बापू को श्रद्धांजलि, चलाया चरखा उड़ाई पतंग

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इजराईली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया। दोनों देश के नेताओं ने एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर कलाकारों ने भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत किया। पीएम मोदी ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी को उन सभी झांकियों की पूरी जानकारी दी। नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने इसका काफी लुत्फ उठाया और कलाकारों के पास जाकर फोटो भी खिचंवाई। बता दें कि इससे पहले 13 सितंबर,2017 को मोदी ने बुलेट ट्रेन परियोजना के काम का उद्घाटन करने आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा उनकी पत्नी के साथ भी हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक संयुक्त रोड शो किया था।

-नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा और पीएम मोदी संग साबरमती आश्रम पहुंचे। सूती माला पहनाकर मेहमानों का स्वागत हुआ।
-पीएम मोदी-पीएम नेतन्याहू ने बापू को श्रद्धांजलि दी।
-नेतन्याहू और सारा ने इस दौरान चरखा भी चलाया। पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम के बारे में पूरी जानकारी दी।
-नेतन्याहू और सारा ने आश्रम में पतंग भी उड़ाई।

राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र

मोदी और उनके इसराईली समकक्ष नेतन्याहू यहां अपनी यात्रा के दौरान एक उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे। गुजरात सरकार के सार्वजनिक निजी भागीदारी वाले निकाय अंतर्राष्ट्रीय उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र (आईक्रिएट) का गठन उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। यह उद्यमियों को कोष, जगह, संरक्षण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। आईक्रिएट के अधिकारियों ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री इस मौके पर दोनों देशों की 38 उद्यमशीलता परियोजनाओं को पुरस्कृत भी करेंगे। इनमें से 18 परियोजनाएं भारत की और 20 इसराईल की हैं। आईक्रिएट की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सितंबर 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने आईक्रिएट के परिसर के लिए देव धोलेरा में 40 एकड़ के प्लॉट में भूमि पूजन किया था।

दोनो स्टार्ट अप के सीईओ तथा नवाचार करने वालों से मिलेंगे। वे वीडियो लिंक के जरिए बनासकांठा के सुईगाम तालुका को पानी का खारापन मिटाने वाले एक सचल वैन भी समर्पित करेंगे। दोनो संबोधन भी करेंगे। इसके बाद दोनो प्रधानमंत्री दोपहर बाद लगभ साढ़े तीन बजे साबरकांठा जिले के वरदाड में सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने वाले कृषि उत्कृष्टता केंद्र का भी दौरा करेंगे। वहीं से वे वीडियो लिंक के जरिये कच्छ जिले के कुकमा में खजूर उत्पादन संबंधी ऐसे ही उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। शाम करीब पांच बजे नेतन्याहू मुंबई रवाना हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा और 130 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ नयी दिल्ली पहुंचा था। उनकी यह भारत यात्रा मोदी की इजराईल यात्रा के महज छह महीने बाद हो रही है हालांकि किसी इजराईली प्रधानमंत्री का यह 15 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहा भारत दौरा है। इससे पहले इजराईल के पूर्व प्रधानमंत्री ऐरियल शेरोन 2003 में भारत आए थे। वह 19 जनवरी को स्वदेश लौट जांएगे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…