
दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाने का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है. इंडियन एक्सप्रे की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में भारत के इतिहास के 70 अहम लोगों की तस्वीर लगाई गई है.
इनमें मैसूर के शासक रहे और ब्रितानियों से लड़ते हुए युद्ध भूमि में जान गंवाने वाले टीपू सुल्तान की भी तस्वीर है. रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी का कहना है कि सभी 70 तस्वीरें दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
वहीं बीजेपी ने टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाए जाने का विरोध किया है. बीजेपी का कहना है कि टीपू सुल्तान ने दिल्ली के इतिहास में कोई योगदान नहीं दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी आरएसएस से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम सुझा दे.
भारत सरकार देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं के बारे में सूचना देने के लिए एक नया टोल फ्री नंबर लाने की तैयारी कर रही है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये राष्ट्रव्यापी टोल फ्री नंबर 1033 होगा.
इस नंबर को फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. भारत के कुल रोड नेटवर्क का सिर्फ़ दो प्रतिशत ही राष्ट्रीय राजमार्ग हैं लेकिन बावजूद इसके तीस प्रतिशत दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर ही होती हैं. इस नए नंबर से दुर्घटना में घायल लोगों तक तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी.
सिपाही ने फ़ेसबुक पर गर्लफ्रैंड बने युवक की हत्या की
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु में एक 32 वर्षीय सिपाही ने गर्लफ्रैंड बनकर फ़ेसबुक पर चैट करने वाले एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी है. युवक सिपाही से पैसा निकालने के लिए चैट कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में सिपाही को तीन साथियों समेत गिरफ़्तार कर लिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुए एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. ये हादसा शुक्रवार रात को हुआ है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था. भारत में हर साल एक लाख दस हज़ार से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है.