‘पद्मावत’ में कैसे फिल्माया गया ‘जौहर’ जैसा मुश्किल सीन, कहानी रोमांचित कर देगी

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘पद्मावत’ आखिकार रिलीज हो ही गई। फिल्म के सबसे चर्चित ‘जौहर’ जैसे मुश्किल सीन को फिल्म में कैसे फिल्माया गया, ये कहानी खुद में रोमांचित करने वाली है। दीपिका पादुकोण खुद मान चुकी हैं। जानिए, कैसे फिल्माया गया जौहर का सीन..

दीपिका पादुकोण ने कहा कि था कि उनके लिए फिल्म में सबसे ज्यादा मुश्किल जौहर वाला सीन है। ऐसे सीन को शूट करना पूरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है। राजपूत महिलाओं के ग्रुप के साथ जलती आग की ओर जौहर के लिए बढ़ना, ये सब रोमांचित करने वाला था।

सीन में दिखाया गया है कि महारानी पद्मावती खुद को अलाउद्दीन खिलजी से बचाने के लिए राजपूत समाज की बाकी महिलाओं के साथ जौहर कर लेती हैं। क्या आप जानते हैं कि कुछ मिनट्स के इस सीन को शूट करने में 7 दिन का वक्त लगा था। भंसाली ने इस सीन पर सबसे ज्यादा मेहनत की।

टीम का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस अनुप्रिया कहती हैं कि इस सीन में उनके और दीपिका के अलावा करीब 100 महिलाएं थीं, जिन्हें जौहर के लिए 70 सीढ़ियां उतरना था। इस दौरान जरूरी था कि सभी महिलाओं के एक्सप्रेशंस एक जैसे हों। सीन को शूट होने में बहुत लंबा वक्त लगा।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…