इनके कहने पर इतिहासकारों ने देखी ‘पद्मावत’, फिर कहा ये

विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म कई जगह रिलीज हो चुकी है। इस दौरान राजस्थान के दो प्रमुख इतिहासकारों ने भी ये फिल्म देखी। इन इतिहासकारों का कहना है कि कट्स के बाद अब इस फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं रहीं जिस पर आपत्ति जताई की जाए।

राजस्थान के प्रमुख इतिहासकार आर.एस. खंगारोत और बीएल गुप्ता ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के कहने पर इस फिल्म को बैंगलूरू में देखा। फिल्म देखने के बाद खंगारोत का कहना है कि इस फिल्म में जो आवश्यक कट्स लगाए जाने थे, वे लगा दिए गए हैं। इतिहास के नजरिए से इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं है। कट्स लगाने के बाद फिल्म जो दिखाया गया है वो सही है। मैं नहीं मानता इसके बाद किसी समाज या किसी वर्ग को इससे कोई आपत्ति होनी चाहिए।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…