कैटरीना कैफ ने Thugs of Hindostan के लिए किया कुछ ऐसा

नई दिल्ली: कैटरीना कैफ की सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई इबारत लिख चुकी है. वहीं, कैटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए जी-जान से जुटी हैं. आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ अपनी इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ काफी पसीना बहा रही हैं, और इसके वीडियो वे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए तैयारी करती नजर आ रही हैं.

फिल्म की शूटिंग जोरों पर है, और कैटरीना कैफ इस वीडियो में एक गाने के लिए प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया हैः “रिवाइंड ऐंड रिपीट….ठग्स लाइफ…”

वैसे इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ जो तस्वीरें पोस्ट कर ही हैं, उसमें उनकी कमाल की फिटनेस नजर आ रही है. वे पहले से ज्यादा शेप में दिख रही हैं. वैसे भी उन्हें बेहतरीन डांसर के तौर पर भी बॉलीवुड में पहचाना जाता है. यही नहीं, ‘टाइगर जिंदा है’ में तो वे एक्शन में भी हाथ आजमा चुकी हैं. यशराज फिल्म्स की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…