ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी- Advantage असम ASEAN का एक्सप्रेस-वे

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं. पीएम गुवाहाटी पहुंच गए हैं, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वो समित में पहुंचे.

पीएम यहां ‘द एडवांटेज असम: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन करेंगे. भूटान के पीएम भी समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि समिट में आपकी उपस्थिती दिखा रही है कि असम किस तरीके से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भूटान के पीएम की मौजूदगी दोनों देशों की मजबूत दोस्ती को दर्शा रही है. साथ ही ये एडवांटेज असम आसियान के लिए एक्सप्रेस वे है.

सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे मे जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गुवाहाटी के सम्मेलन में शामिल होने के लिए वो उत्सुक हैं. उन्होंने लिखा कि मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए असम सरकार को बधाई देता हूं, जो असम की निवेश क्षमता को विशेष रूप से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में अर्थव्यवस्थाओं के लिए विनिर्माण और सेवाएं दिखाएगा.

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि इस सम्मेलन में ऊर्जा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, परिवहन, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, वस्त्र, हस्तशिल्प और पर्यटन सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये शिखर सम्मेलन असम के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में योगदान देगा.

बता दें कि इस सम्मेलन का अहम मकसद असम में निवेशकों को आमंत्रित करना है.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…