कमाल की चोरी, उसने सड़क चुराई और बेच डाली

पूर्वी चीन के जिनाग्‍सु क्षेत्र के सानकेशू गांव में 24 जनवरी को पुलिस वाले उस समय हैरान रह गए जब गांववासियों ने एक अनोखी चोरी का मामला दर्ज कराया। ग्रामीणों ने रिर्पोट में बताया कि उनके क्षेत्र में एक चोर ने रातोंरात 800 मीटर लंबी कंक्रीट की सड़क चुरा ली है। रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही मामला चर्चा का विषय बन गया।

मरम्‍मत समझा और निकली चोरी
मजेदार बात तो ये रही कि आसपास रहने वाले लोगों ने चोर को सड़क खोदते देखा पर उन्‍हें लगा कि अघोषित रूप से सड़क मरम्मती का काम शुरू हुआ है। इसलिए उन्‍होंने कोई ध्‍यान नहीं दिया, पर जब खुदने के बाद सड़क गायब होगी और रास्‍ता नहीं बना तब उन्‍होंने जाना कि सड़क चुरा ली गई है। तब पुलिस को बताया गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत ही पता लगा लिया कि ये कारनामा झू नाम के एक आदमी ने किया है। उसने सड़क खोदने के लिए एक खुदाई करने वाले और ट्रक को बुला लिया था और वहां से निकलने वाले कंक्रीट को स्टोन मेटेरियल फैक्ट्री तक पहुंचाया, जिसने उसे खरीदा था।

गरीबी ने किया ये काम और कमाये हजारों
बाद में जानकारी मिली कि झू के पास पैसे की कमी थी और वो कमाई का रास्ता खोज रहा था। उसे लगा कि सड़क को काटकर कंक्रीट बेचने से अच्छी आय हो सकती है। उसने खुद बताया कि उस रास्ते का इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा था, इसलिए उसने सोचा क्यों न इसी सड़क को काटकर वे सीमेंट के टुकड़े बेच दें और कुछ कमाई कर लें। वो कमाई हुई भी सड़क से करीब 500 टन कंक्रीट के स्लैब्स निकले। इसे फैक्ट्री मालिक ने चीनी मुद्रा केउ 5000 युआन जो लगभग 51 हजार रुपये होते हैं, में खरीद लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल
ये घटना सामने आते ही वायरल हो गई और चीन के सोशल मीडिया पर हाईवे चोरी की घटना को लेकर हजारों कमेंट्स आए। ट्विटर जैसे ही चीनी सोशल नेटवर्क वीबो पर एक शख्स ने लिखा कि गरीबी ने झू को वाकई बेहद इनोवेटिव बना दिया। एक और शख्स ने लिखा कि इस चोरी के लिए सबसे सही सजा यही होगी कि वह सड़क के इस हिस्से को बनवाए।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…