अक्षय की पत्नी ट्विंकल बोलीं- पीरियड्स का बहाना बनाकर छुट्टी न लें महिलाएं!

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके चलते फिल्म ‘पैडमैन’ का जोरों-शोरों से प्रमोशन जारी है। फिल्म की प्रोड्यूसर और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में फिल्म के प्रमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक चैलेंज भी शुरू किया। इसके तहत एक्ट्रेस ट्विंकल ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने सैनिटरी पैड हाथ में पकड़ा हुआ था। इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए कई बॉलीवुड स्टार्स ने सैनिटरी पैड हाथ मे लेकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।

अब अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने कहा है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अपने इन दिनों का बहाना बनाकर छुट्टी नहीं लेनी चाहिए। वह इसके खिलाफ हैं। ‘पैडमैन’ प्रोड्यूसर ट्विंकल कहती हैं, ‘मैं एक शो में गई थी जहां मुझे एक औरत मिली। उन्होंने बताया कि वह उस वक्त बहुत भाग दौड़ करती हैं जब उन्हें पीरियड्स होते हैं। इसके चलते उन्हें कोई नहीं कहता कि तुम्हें घर में बैठना चाहिए। कोई उनसे नहीं कह सकता कि तुम नहीं जा सकती बाहर, तुम वीक हो।’

ट्विंकल कहती हैं, ‘बहुत लोग समझते हैं कि महिलाओं को महिलाओं की तरह ही रहना चाहिए। ऐसे में महिलाओं रोकने का बहाना क्यों दिया जाए। महिलाएं इस दौरान कुछ भी कर सकती हैं। अगर उन्हें ऐसी अवस्था में बहुत दर्द हो रहा है तो वह ऑफ ले सकती हैं, जैसे आम तबियत खराब होने पर ली जाती है। चाहे वह बुखार हो या पेट दर्द। महिलाओं को छुट्टी के लिए पीरियड्य का रीजन नहीं देना चाहिए।’

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…