शौचालयों की गंदगी भोपाल की झील में, आयोग ने की पूछताछ

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के बड़े तालाब में शौचालयों की गंदगी मिलने के मामले में कलेक्टर और भोपाल नगर निगम आयुक्त से पूछताछ की है। साथ ही कुत्तों की नसबंदी करने वाली नवोदय संस्था द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए लेने के बावजूद उसके पास कोई रिकार्ड न मिलने पर भी भोपाल नगर निगम आयुक्त जांच प्रतिवेदन तलब किया है।

राजधानी में फेकल स्लग मैनेजमेंट (एफएसएम) न होने से शौचालयों की गंदगी झील में जाने के मामले में कलेक्टर भोपाल व आयुक्त नगर निगम से प्रतिवेदन तलब किया है। यह भी पूछा गया है कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कब तक पूरा होगा। एफएसएम की व्यवस्था होने तक गंदगी को तालाब में मिलने से रोकने की व्यवस्था के बारे में भी पूछा गया है।

छत पर कोचिंग क्लास

भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में छतों पर शेड लगाकर कोचिंग क्लास लगाने पर कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम से 15 दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने जानना चाहा है कि किन परिस्थितियों में नियम विरुद्ध टीन शेड बनाए गए और उनमें कोचिंग का संचालन हो रहा है।

छात्रा को पैरालिसिस अटैक

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के निवेदिता गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा को पैरालिसिस अटैक आने के मामले में भी आयोग ने जांच प्रतिवेदन चाहा है। बताया गया कि छात्रावास की छात्राएं मैट्रन एवं वार्डन को फोन लगाती रहीं, लेकिन दोनों की लापरवाही के कारण छात्रा को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

तीन महिलाएं घायल

अयोध्या नगर स्थित एक शासकीय स्कूल का नवनिर्मित सीढ़ी गिरने के कारण तीन महिलाएं घायल हो गईं। आयोग ने इस सिलसिले में आयुक्त नगर निगम भोपाल से प्रतिवेदन मांगा है। यह भी पूछा है कि निर्माण कार्य किस अधिकारी के पर्यवेक्षण में कराया जा रहा था।

एक कमरे सवा सौ बच्चे

आयोग ने मुलताई के मारड़सिंह प्राथमिक शाला के जर्जर भवन के एक कमरे में सवा सौ विद्यार्थियों के बैठने के मामले में संज्ञान लिया है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल से प्रतिवेदन मांगा है।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…