रतलाम में कृमिनाशक टेबलेट खाने से 40 स्कूली बच्चे बीमार

बरबड रोड स्थित संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार सुबह स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक टैबलेट दी गई। टेबलेट खाने के बाद करीब 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 17 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार हुए बच्चे छटवीं और सातवीं के हैं और उनकी उम्र 10 से 13 वर्ष बताई गई। सिविल सर्जन डॉक्टर आनंद चंदेल के अनुसार सभी बच्चों की हालत ठीक है।

विश्व कृमि दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के कई स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार बच्चों को कृमि नाशक गोलियां प्रदान करने का कार्यक्रम रखा गया था। संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल के संचालक मंगल लोढ़ा के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे अध्यापकों ने बच्चों को गोलिया दी थी।

गोलियां खाने के बाद बच्चों को घबराहट और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। उन्हें स्कूली वाहनों से जिला अस्पताल ले जाया गया। गोलियां देते समय कोई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता साथ में नहीं था और ना ही उन्हें बताया गया कि बच्चों को गोलियां खाली पेट देना है या नहीं देना है।

सीविल सर्जन डॉ चंदेलकर के अनुसार बच्चों को संभवता खाली पेट गोलियां खाने से गैस्टेड की समस्या होने से उनकी तबीयत बिगड़ी है। किसी की भी बच्चे की हालत गंभीर नहीं है। सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…