
लंदन। लंदन सिटी एयरपोर्ट में बम मिलने से हड़कंप मच गया है। हालांकि, बाद में पता चला कि यह द्वितीय विश्व युद्ध के समय का है। बम मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई और एयरपोर्ट को खाली कराकर बंद कर दिया गया।
यह बम टेम्स नदी के जॉर्ज वी डॉक के पास मिला। बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और इस निष्क्रिय करने में जुग गया है। लंदन सिटी एयरपोर्ट के यात्रियों को भी निर्देश दिया गया है कि एयरपोर्ट के तरफ न जाएं। यात्रियों को अगर अपनी फ्लाइट से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तो उसके लिए सीधा एयरलाइन से संपर्क करें।
बम के मिलने के बाद से संभावित खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है। बम निरोधक दस्ता और रॉयल नेवी इस बम को डिफ्यूज करने के काम में जुट गए हैं। एयरपोर्ट की आस-पास की कई सड़कों को भी बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
पुलिस ने ऐहतियातन इलाके को बंद करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक कर्मचारी ने काम के दौरान इस बम को देखा था। उसने तुरंत इस बारे में एयरपोर्ट अधिकारियों को बताया। गौरतलब है कि यह एयरपोर्ट लंदन के उस इलाके में है, जहां सिंतबर 1940 से मई 1941 के बीच जर्मन एयरफोर्स के विमानों ने हजारों बम गिराए थे।