म्यूजिक वीडियो में रॉकस्टार के रूप में नजर आया यह भारतीय क्रिकेटर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‍या भले ही दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।

इसी के चलते ग्राहकों को रेस्टॉरेंट डील देने वाली कंपनी जैगल ने पांड्‍या को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी से जुड़ने के बाद हार्दिक जैगल के प्रोडक्ट्‍स का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि जैगल कॉर्पोरेट कार्ड, ग्रुप डाइनिंग डील्स और रिवार्ड्‍स एंड लॉयल्टी सिस्टम प्रदान करती हैं।

हार्दिक को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने के बाद जैगल ने एक म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया जिसमें हार्दिक रॉकस्टार के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, जैगल के साथ जुड़कर अपना पहला म्यूजिक वीडियो रॉकस्टार के रूप में करने में मुझे बहत मजा आया।

जैगल सेंट मारिट्‍ज आइस क्रिकेट टूर्नामेंट से भी जुड़ा है। पांड्‍या ने कहा, मैं इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। यह ब्रांड लोगों को भुगतान करने के नए तरीकों और सर्वश्रेष्ठ रेस्टॉरेंट्‍स के बारे में बताता है।

  • Related Posts

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

    Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…