भुवी का कमाल, यह करिश्मा करने वाले पहले भारतीय बने

भारत के भुवनेश्वर कुमार के लिए रविवार को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया पहला टी20 मैच यादगार बन गया। भुवी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी कर 24 रनों पर 5 विकेट लेते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भुवी ने इस मैच के दौरान ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो इससे पहले कोई भारतीय गेंदबाज नहीं बना पाया था।

28 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। वैसे वे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 5 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। चहल ने 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रनों पर 6 विकेट लिए थे।

वैसे भुवी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह करिश्मा पाकिस्तान के उमर गुल ने किया था, उन्होंने यह घातक गेंदबाजी सेंचुरियन में की थी।

भुवी तीनों फॉर्मेट में पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय : भुवी ने इसी के साथ एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो इससे पहले कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के समूह में शामिल हो गए। वे इससे पहले वनडे में एक बार मैच में 5 विकेट ले चुके हैं जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने चार बार एक पारी में 5 या ज्यादा विकेट लिए हैं।

भुवी ने जोहान्सबर्ग टी20 में जोन-जोन स्मट्‍स (14) को धवन के हाथों झिलवाकर पहला शिकार किया। उन्होंने इसके बाद कप्तान जेपी डुमिनी को रैना के हाथों झिलवाकर टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। उन्होंने इसके बाद हेनरिक क्लासेन (16) को चलता किया और फिर क्रिस मॉरिस को पैवेलियन की राह दिखाई। भुवी ने फिफ्टी लगा चुके रेजा हैंड्रिक्स के रूप में पारी का पांचवां शिकार किया और विशेष उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 24 रनों पर 5 विकेट झटके।

  • Related Posts

    अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी पर मेंटर युवराज सिंह ने क्या कहा?

    Yuvraj Singh: युवा स्टार अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी T20 में 150 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े…

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…