अमिताभ ने किया नौकरी के लिए अप्लाई, इनके साथ करना चाहते हैं काम

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में एेसे कई अभिनेता हैं जो बेहतरीन फिल्में करते आए हैं और लगातार इस कारवां को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में कई बार देखा गया है कि हीरो की लंबाई हीरोइन से कम होती है, जिसके कारण हीरो की लंबाई को हीरोइन से ज्यादा दिखाने के लिए हर कोशिश की जाती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए अमिताभ बच्चन आगे आए हैं और उन्होंने इसके लिए अप्लाई भी कर दिया है।

जी हां, सदी के महानायक अमिताभ ने फिल्मों में अभिनेता और अभिनेत्री की लंबाई को लेकर आ रही परेशानी के लिए एक सुझाव दिया है और साथ ही नौकरी के लिए अपना बायोडाटा भेज दिया है। दरअसल, बिग बी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक अख़बार की न्यूज कटिंग को शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ की लंबाई शाहिद कपूर व आमिर खान से ज्यादा है जिसके कारण फिल्मों में परेशानी होती है।

इसको शेयर करते हुए अमिताभ ने अपनी जन्म तारीख 11 अक्टूबर 1942, सिनेमा में 49 सालों के अनुभव, लंबाई 6’2”, हिंदी बोलने और करीब 200 फिल्में करने की बात कही है। उन्होंने यह भी लिखा कि यह सब जॉब एप्लीकेशन के लिए। आखिर में बिग बी ने लिखा कि वो इस जॉब के लिए अवेलेबल हैं और इससे शायद लंबाई की समस्या खत्म हो जाए।

आपको बता दें कि, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण हाल ही में रिलीज़ हुई संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत में नज़र आए थे। फिल्म में शाहिद ने महारावल रतन सिंह और दीपिका ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई थी। वहीं, आमिर खान और कटरीना कैफ इस साल आने वाली फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान में नज़र आएंगे। खैर, अमिताभ ने मजाक-मजाक में लंबाई वाली परेशानी को दूर करने का अच्छा सुझाव दे दिया है। बताते चलें कि, अमिताभ ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 49 साल पूरे किए। उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…