नई तकनीकों के सहारे आईटी सेक्टर में आएगी बहार : NASSCOM

हैदराबाद। तमाम चुनौतियों के बीच अगला वित्त वर्ष आईटी सेक्टर के लिए मौजूदा साल से बेहतर रहने वाला है। आईटी उद्योग के संगठन नैस्कॉम के मुताबिक 2019 में घरेलू आईटी उद्योग नौ फीसद की रफ्तार से आगे बढ़ेगा। इसका एक मतलब यह भी है कि इस क्षेत्र में नौकरियां बढ़ेंगी।

नैस्कॉम का मानना है कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा बिजनेस आने की संभावना है। संगठन के मुताबिक टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के लिए मोटे तौर पर अगला साल बेहतर रहेगा। फिलहाल सॉफ्टवेयर सेवाओं के कारोबार में कुछ अनिश्चितताएं हैं।

हैदराबाद में सालाना बैठक में हिस्सा लेने आए नैस्कॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा परिदृृश्य सतर्क आशावाद का है। कुछ अनिश्चितताएं अब भी हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि जो कुछ दिक्कतें जानकारी में हैं, उनका निराकरण कैसे निकलेगा। लेकिन इस बात की काफी संभावना है कि खासतौर पर मौजूदा वित्त वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 बेहतर रहेगा।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…