अमृतसर में शूटिंग के लिए पहुंचे अर्जुन और परिणीति

इन दिनों अर्जुन कपूर परिणीति के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग में काफी व्यस्त नजर आ रहे है। जी हाँ इन दोनों को जल्द ही फिल्म संदीप संग पिंकी फरार है और नमस्ते इंग्लैंड में देखा जाना है। फिलहाल ये दोनों अमृतसर पहुँच चुके है क्योंकि इनके फिल्म की शूटिंग इन दिनों अमृतसर में हो रहीं है जहाँ पर दोनों ने ही अभी हाल ही में वीरवार काे दरबार साहिब में माथा टेका।

इस फिल्म में ये दोनों ही पंजाबी जोड़े की भूमिका में नजर आने वाले है इन दिनों परिणीति पंजाबी बोलने की पूरी ट्रेनिंग ले रहीं है अर्जुन भी इन दिनों पूरी कोशिश में है कि उनके बोलने में पंजाबी टोन आ जाए। आपको पता हो कि अर्जुन और परिणीति कई फिल्मो में साथ नजर आ चुके है और दोनों की केमेस्ट्री भी लोगो को ज्यादा पंसद आती है। वहीं अर्जुन का कहना है कि उनकी माँ की इच्छा रहीं थी कि वे गोल्डन टेम्पल जाए और अब उनकी इच्छा को उन्होंने पूरा कर दिया है। इसके पहले कभी भी अर्जुन अमृतसर नहीं आए।

परिणीति का कहना है कि उन्हें पंजाब उनके घर जैसा लगता है और वे अर्जुन को भी पंजाबी बनाकर रहेंगी। आपको पता हो परिणीति अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आने वाली है।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…