नार्थ ईस्‍ट में शानदार जीत के बाद राज्‍यसभा में शाह का जोरदार स्‍वागत

नॉर्थ ईस्‍ट में भाजपा के प्रभावी प्रदर्शन के बाद राज्‍यसभा में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह का पार्टी सदस्‍यों ने सोमवार को जोरदार स्‍वागत किया। तांगखुल नागा हाओरा मफलर पहने शाह ने तब प्रवेश किया जब राज्‍यसभा में चुने जाने के बाद सिक्‍किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के हिशे लाचुंगपा शपथ ले रहे थे। भाजपा अध्‍यक्ष अपनी सीट की ओर जा रहे थे तभी भाजपा सदस्‍यों ने उनके स्‍वागत में डेस्‍क थपथपाना शुरू कर दिया। कुछ तो शाह के स्‍वागत में अपनी सीट पर खड़े हो गए।

त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा ने सीपीएम को हराकर जीत हासिल की वहीं मेघालय और नागालैंड में जीत हासिल करने वाली स्‍थानीय पार्टियों के साथ गठबंधन में हैं।

कानून व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद व अन्‍य ने पारंपरिक नागा मफलर पहना हुआ था। हिंदी में शपथ लेकर लाचुंगपा ने ‘जय हिंद’ कह समाप्‍त किया। सदस्‍यों ने अपने डेस्‍क को थपथपाकर लाचुंगपा का स्‍वागत किया।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…