सतर्क हो जाएं किसान, एक-दो दिन में हो सकती है बारिश

मौसम में लगातार बदलाव जारी है। अगले एक-दो दिन में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि वे फसलों का ध्यान रखें। हालांकि मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा।

उत्तरी इलाकों में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र का असर मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों पर भी पड़ा है। यहां वातावरण में नमी बढ़ रही है। इससे बारिश की संभावना बन रही है। हालांकि मंगलवार को दिनभर तेज धूप रही लेकिन बीते दिनों के मुकाबले तापमान सामान्य रहा। दिन में 18-20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। इससे सूरज के तेवर ठंडे रहे। अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 19.3 डिग्री रहा।

गेहूं के लिए नुकसानदायक

मौसम केंद्र के अधिकारियों के अनुसार इस समय खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। गेहूं के लिए यह बारिश काफी नुकसानदायक हो सकती है। फसल पकने की स्थिति में समय पर कटाई कर लेना ही उचित होगा। इधर डॉक्टर तापमान के उतार-चढ़ाव व बदलते मौसम में सेहत का भी विशेष ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…