रजनीकांत के साथ पोस्टर में दिख रहे डॉग की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

रजनीकांत की फिल्म में जो हो जाए कम है। अब उनकी नई फिल्म ‘काला’ को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के नए पोस्टर में जो डॉग नजर आ रहा है, उसकी कीमत करोड़ों रुपए लगाई जा रही है।

रजनीकांत के फैन्स के कारण इस डॉग की कीमत आसमान छू रही है। इसका डॉग का नाम मनी है। प्रोफशनल एनिमल ट्रेनर सिमोन के मुताबिक मलेशिया के कुछ लोग ‘मनी’ को करोड़ों रुपए देकर भी हासिल करना चाहते हैं क्योंकि इस लकी डॉग को रजनी सर के साथ बैठने का मौका जो मिला है।

खबरी ने बताया ‘रजनी सर तो मनी के लिए रोज एक पैकेट बिस्किट लेकर आते थे। इस वजह से ट्रेनर्स का काम आसान हो जाया करता था। रजनी सर और मनी में गजब का तालमेल बन गया था। मनी को फिल्म में यू ही नहीं शामिल किया गया। मनी को चुनने से पहले लगभग 30 डॉग्स का ऑडिशन लिया गया था। मनी की कीमत करीब दो करोड़ रुपए को छू चुकी है। एक करोड़ रुपए लिए तो कई लोग खड़े हैं।’

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…