
लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब रहीं अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर फिल्मों की तरफ लौटने को तैयार हैं.
ईशा देओल हिंदी शार्ट फिल्म ‘केकवॉक’ से वापसी करने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन राम कमल मुखर्जी और अभ्र चक्रवर्ती करेंगे. राम कमल मुखर्जी ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी लिखी है.
बता दें कि फिल्म की कहानी और पटकथा राम कमल ने ही लिखी है. राम कमल ने कहा, “ईशा ने ही मुझे फिल्म का निर्देशन करने के लिए प्रेरित किया.” फिल्म की शूटिंग मार्च के अंत में कोलकाता में होगी.
ईशा फिल्म में शेफ के किरदार में दिखेंगी. इसके लिए उन्होंने अभी से ट्रेंनिंग लेना शुरू कर दिया है.
ईशा शिर्लाना वेज बॉलीवुड फिल्म में भी नज़र आ चुकी हैं. ऋतिक रोशन की फिल्म ‘न तुम जानों न हम’ में ईशा और शिर्लाना ने सहेलियों का किरदार निभाया था.
बॉलीवुड अदाकारा इशा ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में बेटी राध्या को जन्म दिया था.
ईशा ने 2012 में शादी के बाद काम से ब्रेक ले लिया था. उनका करियर उनकी मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र जैसा सफल नहीं हो सका है.
पिछले दिनों ईशा देओल के घर पर हुई होली पार्टी काफी चर्चा में रही थी. इस पार्टी में उनकी मां हेमा मालिनी नजर आईं थीं.
फिल्म के बारे में ईशा ने कहा, “मुझे लगता है कि यह विचार राम कमल के दिमाग में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के साथ बातचीत के बाद आया. उन्होंने कहानी में उन घटनाओं को अच्छी तरह बुना है.