वो जो कोई और भारतीय ना कर सका वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पांचवें ही मैच में कर दिया

बांग्लादेश-भारत के बीच बुधवार (14 मार्च) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए मैच में रोहित शर्मा ने 89 रनों की पारी खेली तो वहीं सुरेश रैना ने शानदार 47 रन बनाए। इस मैच में इन दोनों क्रिकेटरों के बाद अगर भारतीय टीम की जीत का श्रेय किसी को जाता है, तो वह हैं ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर। मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने भी सुंदर की जमकर तारीफ की। सुंदर (22/3) के दम पर भारत ने सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की की। रोहित और रैना का जहां बल्ला चला, तो वहीं बॉलिंग में सुंदर ने इतिहास रचा। सुंदर की इस शानदारी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम ने घुटने टेक दिए।

वॉशिंगन सुंदर अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे कम 18 साल की उम्र में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले अक्षर पटेल 21 साल की उम्र में 2015 में हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट लिए थे। सुंदर ने 18 साल में ही ये कारनामा कर दिखाया।

सुदंर के स्पैल की रोहित शर्मा ने भी तारीफ की है। रोहित ने कहा कि बांग्लादेश को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी जो सुदंर ने उन्हें हासिल नहीं करने दी। सुंदर ने 40 रनों तक ही बांग्लादेश के तीन विकेट चटका दिए थे। रोहित ने मैच के बाद कहा, “वॉशिंगटन सुंदर का स्पैल शानदार था। नई गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। वॉशिंगटन ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। वह फ्लाइट देने से डरे नहीं। वह साफ तौर पर जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए। इससे मुझे राहत मिली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की थी।” सुंदर के प्रदर्शन से खुश होकर रोहित शर्मा ने मैदान पर उनकी पीठ थपथपाई।

सुदंर के स्पैल की रोहित शर्मा ने भी तारीफ की। रोहित ने कहा कि बांग्लादेश को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी जो सुदंर ने उन्हें हासिल नहीं करने दी। सुंदर ने 40 रनों तक ही बांग्लादेश के तीन विकेट चटका दिए थे। रोहित ने मैच के बाद कहा, “वॉशिंगटन सुंदर का स्पैल शानदार था। नई गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। वॉशिंगटन ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। वह फ्लाइट देने से डरे नहीं। वह साफ तौर पर जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए। इससे मुझे राहत मिली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की थी।” सुंदर के प्रदर्शन से खुश होकर रोहित शर्मा ने मैदान पर उनकी पीठ थपथपाई।
वॉशिंगटन सुंदर के लिए इतनी कम उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाना काफी अहमियत रखता है। ये उनका 5वां अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच था।

सुंदर का जन्म 5 अक्टूबर 1999 को चेन्नई में हुआ था। वह अब तक अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे, जिसमें शानदार प्रदर्शन के दम वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने में कामयाब रहे।

  • Related Posts

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

    Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…