बिहार उपचुनाव: गिरिराज सिंह का विवादित बयान, आतंकियों का गढ़ बनेगा अररिया

पटना
बिहार उपचुनाव में पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की जीत और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार के बाद केंद्रीय मंत्री ने एक विवादित बयान दिया है। बीजेपी की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने आरजेडी की जीत को खतरनाक बताते हुए कहा कि अररिया अब आतंकवादियों का गढ़ बन जाएगा।

बीजेपी के कई नेता है,जिन्हें बोलना तक नही आता,या तो वो राष्‍ट्रहित के बारे मे जानते ही नही,या फिर,आग लगाने वाली प्रणाली ही उन्हें भलीभाति आती है ! एसे लोगो को,तुरंत ही जेल मे…+

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है। यह सिर्फ नेपाल और बंगाल से भी जुड़ा नहीं है। एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है। यह बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए खतरा होगा। यह (अररिया) आतंकवादियों का गढ़ बनेगा।’

बता दें कि अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को शिकस्त दे दी। यहां पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की साख दांव पर मानी जा रही थी।

अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी और आरजेडी ने उनके बेटे सरफराज आलम को इस सीट पर उतारा था। सरफराज पहले सत्तारूढ़ जेडीयू के विधायक भी रह चुके हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…