बिहार उपचुनाव: गिरिराज सिंह का विवादित बयान, आतंकियों का गढ़ बनेगा अररिया

पटना
बिहार उपचुनाव में पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की जीत और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार के बाद केंद्रीय मंत्री ने एक विवादित बयान दिया है। बीजेपी की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने आरजेडी की जीत को खतरनाक बताते हुए कहा कि अररिया अब आतंकवादियों का गढ़ बन जाएगा।

बीजेपी के कई नेता है,जिन्हें बोलना तक नही आता,या तो वो राष्‍ट्रहित के बारे मे जानते ही नही,या फिर,आग लगाने वाली प्रणाली ही उन्हें भलीभाति आती है ! एसे लोगो को,तुरंत ही जेल मे…+

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है। यह सिर्फ नेपाल और बंगाल से भी जुड़ा नहीं है। एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है। यह बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए खतरा होगा। यह (अररिया) आतंकवादियों का गढ़ बनेगा।’

बता दें कि अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को शिकस्त दे दी। यहां पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की साख दांव पर मानी जा रही थी।

अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी और आरजेडी ने उनके बेटे सरफराज आलम को इस सीट पर उतारा था। सरफराज पहले सत्तारूढ़ जेडीयू के विधायक भी रह चुके हैं।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…